‘इक राजा थल्ले पहलां पंजाब तपेया पेया, आह दूजा राजा बठिंडा नूं भेज ता’


मंडी किल्लयांवाली, 23 अप्रैल (इकबाल सिंह शांत): केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बठिंडा से अकाली दल के उम्मीदवार घोषित किए जाने के पश्चात् पहले साक्षात्कार देते हुए कहा कि ‘पहलां ही पूरा पंजाब राजा अमरेन्द्र सिंह थल्ले तपेया पेया है, हुण दूजा राजा बठिंडे ’च भेज दित्ता है जेहड़ा गरीबां ते बोझ बन के जा रिहा है।’ हरसिमरत कौर ने कांग्रेस उम्मीदवार राजा वड़िंग पर बड़ा जवाबी हमला करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों के घर जाना था तो उस गरीब के घर जाते, जिन्हें प्रकाश सिंह बादल की सरकार द्वारा दिए आटा-दाल के कार्ड को कांग्रेस ने काट दिया है। ऐसे बुजुर्ग के पास जाकर पांव छूते जिनकी पैंशन को कांग्रेस सरकार ने काट दिया है। मंडियों में नमी के मसले पर परेशान होते किसानों की सुध लेते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने फज़र् तो पूरे करती नहीं, ऐसे झूठे आश्वासनों व ड्रामेबाज़ी करना उसकी पुरानी आदत है। अकाली उम्मीदवार ने राजा वड़िंग द्वारा गरीब के घर जाकर पांच हज़ार रुपए देने को गैरकानूनी कार्य व चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया। हरसिमरत कौर का कहना था कि तीनों मौजूदा विधायक राजा वड़िंग, सुखपाल सिंह खैहरा व बलजिंदर कौर को बठिंडा को विकास के साथ कोई मतलब नहीं है।