जीता तो फिरोज़पुर की नुहार बदल दूंगा : सुखबीर

फिरोज़पुर, 28 अप्रैल (राजन अरोड़ा,कुलबीर सिंह सोढ़ी): सीमावर्ती जिला फिरोजपुर के मतदाता वोट डालते समय सूझबूझ का परिचय देते हुए मुझे बडे अन्तर से जीताकर सेवा का मौका दें मै फिरोजपुर मे विकास कार्यो की लड़ी लगा दूँगा तांकि इसके साथ लगने वाला पिछडा शबद हमेशा के लिए दूर हो जाये ओर जिले के लोग बड़े व उन्नत शहरों की तरह हर प्रकार की सहूलतों का आनन्द उठा सके। इन शब्दों का प्रगटावा फिरोजपुर लोकसभा चुनावो मे अकाली-भाजपा के सांझे उम्मीदवार स. सुखबीर सिंह बादल ने आज फिरोजपुर के सीमावर्ती गांवो ओर शहरी ईलाके मे चुनावी रैलियों मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए किया। उन्होने आज चुनाव मुहिम की शुरूआत भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कमल शर्मा के नेतृत्व मे अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेसी उम्मीदवार शेर सिंह घुबाया की सबसे बडी श़िकत के तौर पर मानी जानी वाली राय सिख बिरादरी के क्षैत्र गटटी राजो के से की। जहां पर उन्होंने गांववासीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आप म़ुझे अधिक से अधिक वोटाें से विजय करवाओ मै आपको कांग्रेस सरकार द्वारा छीनी गई जमीनें वापिस दिलवाऊंगा,कच्ची जमीनो के मालिक बनाऊंगा ओर हर प्रकार की बुनियादी सहूलतें आप को मुहैया करवाई जायेंगी।  विकास कार्यो के बारे मे बोलते हुए उन्होने कहा कि जलालाबाद वासीयों ने उन्हे जिताया जिसका नतीजा यह हुआ कि वहां के लोगो सभी प्रकार की सुविधाऐं मुहैया करवाई गई ओर जिसके साथ साथ पूरे ईलाके मे विकास कार्य साफ सुथरी सड़के गलिया नालियां व पार्क इत्यादि बनवाये गये।