नकोदर बेअदबी कांड पर बादल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण - इन्द्रजीत सिंह ज़ीरा

श्री मुक्तसर साहिब, 11 मई - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब प्रदेश कांग्रेस किसान मजदूर सेल के चेयरमैन और पूर्व मंत्री जत्थेदार इंद्रजीत सिंह ज़ीरा ने 'अजीत' के उप -दफ्तर श्री मुक्तसर साहिब में बातचीत करते कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर से दिए बयान 'नकोदर बेअदबी जैसे कांड तो होते ही रहते हैं' को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि नकोदर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पांच बीड़ जल गई थीं और रोष प्रकट कर रहे सिखों और 4 फरवरी 1986 को चलाई गोली में 4 सिख नौजवान शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि पंथ के नाम पर वोट मांगने वाले बादल ने हमेशा सिख कौम को आघात पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि बरगाड़ी कांड और बहबल कला गोली कांड में जब इंसाफ मिलने की उम्मीद बंधी थी, तो अकाली दल ने चुनाव आयोग को शिकायत कर कुंवर विजय प्रताप सिंह का तबादला करवा दिया।