जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद भारत रवाना हुए पीएम मोदी 

ओसाका, 29 जून - जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए रवाना हो गए है। जी-20 देशों के सम्मेलन के इतर उन्होंने तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया के राष्ट्र प्रमुखों से मुलाकात की। इन देशों के प्रमुखों के साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ मिलकर कदम उठाने की बात कही। वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात में अगले छह साल में दोनों देशों के बीच कारोबार को 50 अरब डॉलर पर लेकर जाने की प्रतिबद्धता जताई गई।