राहुल गांधी को दें खुली छूट:सांसद प्रताप सिंह बाजवा

नई दिल्ली, 30 जून -लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। हालांकि, कई कांग्रेस नेता उन्हें मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं, मगर राहुल गांधी साफ कह चुके हैं कि पार्टी नया अध्यक्ष तलाशे। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस के राज्यसभा सासंद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही कहा कि राहुल गांधी को फ्री हैंड दे देना चाहिए।  अखिल भारतीय कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए और राहुल गांधी को फ्री हैंड देने के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए।