लाडोवाल फूड पार्क पर बिट्टू व हरसिमरत हुए आमने-सामने

नई दिल्ली, 9 जुलाई (उपमा डागा पार्थ): पंजाब के लाडोवाल फूड पार्क की धीमी रफ्तार हेतु आज केन्द्र और राज्य सरकार उस समय आमने-सामने दिखाई दिए जब कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने केन्द्र पर निशाना साधते इस प्रोजैक्ट में तेजी लाने की मांग की। पंजाब से ही सम्बन्ध रखती फूड प्रोसैसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पलटवार करते प्रोजैक्ट के सुस्त रफ्तार हेतु राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया। प्रश्नकाल में लाडोवाल फूड पार्क का मुद्दा उठाते लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिटट्ू ने 100 एकड़ में बने फूड पार्क में निवेश की संभावनाएं होते हुए भी अभी तक केवल दो बड़ी कम्पनियों गोदरेज और बाला जी के ही आने पर प्रश्न उठाया।  बिट्टू के जवाब में जवाबी प्रतिक्रिया देते हरसिमरत ने कहा कि उनकी नाराजगी लुधियाना से सांसद के साथ नहीं बल्कि आपके (कांग्रेस) मुख्यमंत्री के साथ है। हरसिमरत के इस जवाब पर स्पीकर ने फोन उठाते कहा कि आपका मुख्यमंत्री नहीं, वह पंजाब के मुख्यमंत्री हैं जिस पर हरसिमरत ने बातचीत करते कहा कि हमारे मुख्यमंत्री। हरसिमरत ने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को इस संबंध में पत्र लिखा है।