लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसान जत्थेबंदियों का धरना 12वें दिन भी जारी
लाडोवाल,18 अक्तूबर - (बलबीर सिंह राणा) - लुधियाना-जालंधर नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसान जत्थेबंदियों का धरना 12वें दिन भी जारी है। किसान नेताओं ने बताया कि जब तक केंद्र सरकार कृषि सुधार कानून रद्द नहीं करती, तब तक धरना निरंतर जारी रहेगा।
#लाडोवाल
#टोल प्लाजा
# किसान जत्थेबंदियों
#धरना
# जारी