अकाली दल कोर कमेटी ने सी.बी.आई. की क्लोजर रिपोर्ट की खारिज

सिंह मान
चंडीगढ़, 16 जुलाई : आज शिरोमणि अकाली दल कोर कमेटी की बैठक दल के प्रधान स. सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई। कोर कमेटी सदस्यों द्वारा हाल ही में सी.बी.आई. द्वारा बेअदबी के मामलों में दी क्लोजर रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया गया। कोर कमेटी द्वारा फैसला लिया गया कि इस मामले में शीघ्र अकाली दल का उच्च स्तरीय शिष्टमंडल केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेगा। बैठक में स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा कहा गया कि पार्टी सी.बी.आई. की क्लोजर को अदालत में चुनौती देगी और बेहद संगीन अपराध के वास्तविक आरोपियों का चेहरा बेनकाब करने और सजा दिलवाने हेतु पार्टी हर कानूनी एवं राजनीतिक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी गृह मंत्री को मिलकर यह अपील करेगी कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और क्लोजर रिपोर्ट को वापिस करवाने हेतु प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अकाली दल की कानूनी विशेषज्ञों/वकीलों की टीम इस मामले को अदालत में लेकर जाएगी ताकि बेअदबी की घटनाओं के पीछे हुई साजिश का पर्दाफाश हो सके।  कोर कमेटी बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए स. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब पुलिस से बेअदबी मामले की जांच के समर्थन में थी और पंजाब पुलिस ने जांच तेजी से शुरू भी की। कई गिरफ्तारियां हुईं और कइयों के नार्को टैस्ट करवाने की कोशिश भी की गई परन्तु फिर राज्य के सिख संगठनों ने मांग करते हुए दबाव बनाया कि उनको पंजाब पुलिस की जांच पर विश्वास नहीं और वह इस गंभीर मामले में सी.बी.आई. की जांच चाहते हैं जिसके चलते जांच सी.बी.आई को देनी पड़ी। कोर कमेटी की इस बैठक में बलविन्द्र सिंह भूंदड़, एस.जी.पी.सी. प्रधान भाई गोविन्द सिंह लौंगोवाल, चरणजीत सिंह अटवाल, निर्मल सिंह काहलों,महेशइन्द्र सिंह ग्रेवाल, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, हरी सिंह जीरा, डा. दलजीत सिंह चीमा, गुलजार सिंह रणीके, बीबी जागीर कौर आदि मौजूद थे।