औद्योगिक निवेश लाने के लिए  पंजाब सरकार के अधिकारियों व उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल ताईवान जाएगा

लुधियाना, 19 जुलाई (पुनीत बावा): राज्य में बड़े स्तर पर औद्योगिक निवेश लाने की आशा से पंजाब सरकार के अधिकारियों व उद्योगपतियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ताईवान भेजने का फैसला किया गया है। यह प्रतिनिधिमंडल 21 जुलाई को रवाना होकर 28 जुलाई को वापस लौटेगा। जानकारी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में उद्योग व वन विभाग की सचिव विन्नी महाजन, निवेश पंजाब के सी.ई.ओ. रजत अग्रवाल, पंजाब राज्य उद्योग निर्यात निगर के एम.डी. राहुल भंडारी, न्यू स्वैन ग्रुप के सी.एम.डी. उपकार सिंह आहूजा, हीरो साइकिल के निदेशक अभिषेक मुंजाल, ट्राईडैंट समूह के सदस्य के जाने बारे पता चला है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा 22 जुलाई को ताईवान में औद्योगिक संगठनों के साथ बैठकें, एसूस, फौक्सकौन, टाईटरा व टीमा कम्पनी, टी.एफ.एम.ए. व वैटरोन इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी लिमिटेड से बैठक की जाएगी। 23 जुलाई को विदेश मामलों के साथ बैठक, एसीयान व भारतीय निवेशकों के बीच बैठक, निवेश भारत तथा निवेश पंजाब द्वारा बैठकें व पैनल विचार-विमर्श किया जाएगा। 24 जुलाई को औद्योगिक पार्क का दौरा करने, वित्तीय मामलों बारे विभाग द्वारा बैठक, फेयर फैडज़ समूह से बैठक, एसीयान व भारतीय निवेशकों-अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी। 25 जुलाई को हीरो साइकिल की उपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल द्वारा जियंट साइकिल कम्पनी का दौरा किया जाएगा। 26 जुलाई को चाइनिस नैशनल एसोसिएशन आफ इंडस्ट्री एंड कामर्स से बैठक, ताईवान इंडिया बिज़नैस एसोसिएशन द्वारा सैमीनार करवाया जाएगा। 27 जुलाई को औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक करने के अतिरिक्त पैगाट्रोन, एसूस, फौक्सकौन, टाईटरा, टीमा के साथ निवेश बारे चर्चा की जाएगी। ताईवान की कई कम्पनियां पंजाब से संबंधित कम्पनियों के साथ भागीदारी कर बड़े स्तर पर निवेश करने के लिए तैयार है।