एचआईवी फैलने से रोकने के लिए सख़्त एक्शन ले सरकार - चीमा

संगरूर, 25 जुलाई - (धीरज पशोरिया) - पंजाब में रोजाना की नये 33 एचआईवी पीड़ितों के सामने आने पर चिंता का प्रकटावा करते हुए पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि सूबे में पिछले 10 -12 सालों से बह रहे नशे के दरिया के नतीजे सामने आने लग पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को अपना वादा पूरा करते हुए तुरंत सख़्त एक्शन लेकर नशे की सप्लाई तोड़नी चाहिए और नशाग्रस्त सभी नौजवानों के एचआईवी टेस्ट करवाने चाहिए।