श्री ननकाना साहिब से नगर कीर्तन सजाए जाने को लेकर - संगत व शिरोमणि कमेटी में असमंजस बरकरार

सुरिन्द्र कोछड़
अमृतसर, 30 जुलाई : प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब से एक अगस्त को सजाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन को लेकर अभी भी जत्थे में पहुंची संगत और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के पदाधिकारियों में असमंजस वाली स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तानी समय अनुसार आज प्रात: लगभग 11.00 बजे पाकिस्तान इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड (ई.टी.पी.बी.) के चेयरमैन डा. आमिर अहमद, पी.एस.जी.पी.सी. के प्रधान स. सतवंत सिंह, महासचिव अमीर सिंह की शिरोमणि कमेटी के अधिकारियों से हुई बैठक में चेयरमैन द्वारा एक बार फिर नगर कीर्तन हेतु विशेष सुरक्षा एवं अन्य प्रबन्धों बारे मंजूरी देने बारे असमथर्ता जताई गई। इसके बावजूद भारत से शिरोमणि कमेटी के बैनर तले पाकिस्तान पहुंचे प्रमुख सिख नेता आज लगभग सारा दिन सार्वजनिक रूप से यह दावे करते रहे कि पाक सरकार द्वारा नगर कीर्तन हेतु मंजूरी दे दी गई है।
उधर ई.टी.पी.बी. और पी.एस.जी.पी.सी. के कुछ लोगों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर ‘अजीत समाचार’ को बताया कि बोर्ड द्वारा फिलहाल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी को श्री ननकाना साहिब से नगर कीर्तन सजाने की मंजूरी देने से न कर दी गई है। ई.टी.पी.बी. के एक अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय पाकिस्तान सरकार, ई.टी.पी.बी. और पी.एस.जी.पी.सी. का पूरा ध्यान 550वें प्रकाश पर्व और श्री करतारपुर साहिब गलियारे के उदघाटनी समारोह की तैयारियों पर केन्द्रित है क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारी उत्साह से करवाए जा रहे उक्त समारोहों में विश्व के विभिन्न देशों से लाखों की संख्या में संगत एवं  अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया ने शिरकत करनी है। इस सबके चलते बहुत कम समय पर नोटिस एवं शिरोमणि कमेटी के नगर कीर्तन की तैयारियों और सुरक्षा के प्रबन्ध करना संभव नहीं है। इसी सबके चलते आज सड़क के रास्ते वाघा पहुंचे शिरोमणि कमेटी के प्रधान, सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी, तख्त साहिबान के जत्थेदार, दिल्ली कमेटी के प्रमुख नेताओं, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, सिख सभाओं के नेताओं आदि के स्वागत हेतु ई.टी.पी.बी. का कोई भी आला अधिकारी नहीं पहुंचा। इस कारण उक्त प्रमुख सिख नेताओं का वाघा पहुंचने पर स्वागत ई.टी.पी.बी. के गुरुद्वारा डेरा साहिब के केयर टेकर अजहर अब्बास सहित पी.एस.जी.पी.सी. के नवनियुक्त प्रधान सतवंत सिंह, महासचिव अमीर सिंह, डेरा साहिब एवं गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री रामदास जी के ग्रंथी रणजीत सिंह और बिस्तर घर के सेवादार मनजीत सिंह द्वारा किया गया।