मुझे आऊटसाइडर शब्द पसंद नहीं राधिका आप्टे

वेब सीरिज से फिल्मों का हिस्सा बनी राधिका ने फिल्म ‘अंधाधुंध’ और  ‘पैडमैन’ से काफी प्रसिद्धि हासिल की। जल्द ही राधिका द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘लिबरेट : ए कॉल टू स्पाई’ में नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में राधिका नायिका नूरा इनायक जोकि भारतीय महिला थी, जिसने द्वितीय विश्व युद्ध में एक जासूस के तौर पर काम किया था, का किरदार निभाएंगी। निर्देशक फिल्म के ऑस्कर नामित लीडिया डीन होंगे। साथ ही राधिका की जल्द ही फिल्म ‘द वेडिंग गेस्ट’ आ रही हैं। साथ में मुख्य कलाकार होंगे देव पटेल। इस फिल्म की कहानी मिस्ट्री मैन से शुरू होती है। यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि राधिका ने फिल्मों में जो भी मुकाम हासिल किया, वह सब खुद के बल पर किया। राधिका का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में सब लोग अलग-अलग हैं। चाहे काम भी मिलता है, पैसा भी समय पर मिलता है। मुझे जो शब्द पसंद नहीं है वह है आऊटसाइडर। एक तरह से दीपिका, रणवीर सिंह, कंगना जैसे कलाकार भी हैं जिन्होंने खुद नाम बनाया। मुझे भी मौका मिला तो मैंने भी खुद को साबित किया। स्टार किड्स तो पहले विदेशों में जाते हैं और वहां सीखते हैं फिर कहीं जाकर फिल्मों में काम करते हैं फिर उनको क्यों स्टार किड्स कहा जाता है। एक्टिंग तो उनके खून में होनी चाहिए। ऐसा ड्रामा क्यों फिर? लेकिन एक आऊट साइडर दिल से काम करता है।