40 रुपये तक महंगा होगा शताब्दी, राजधानी ट्रेनों का खाना

नई दिल्ली, 9 अगस्त (एजेंसी): शताब्दी राजधानी और दुरंतों ट्रेनों में खाना 40 रुपये तक महंगा हो सकता है। आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड से इसकी अनुमति मांगी है। मंजूरी मिलते ही नई कीमतें लागू हो जाएंगी। अभी खाने की कीमत 110 रुपये है। यह 150 रुपये तक हो सकती है। दाम बढ़ने के बाद क्वालिटी में और सुधार किया जायेगा। कई बार यात्री खाने की खराब क्वालिटी को लेकर शिकायत कर चुके हैं। पिछले दिनों क्वालिटी सुधारने के लिए क्वांटिटी कम कर दी गई थी। इसके अलावा ई-टिकट बुकिंग पर सर्विस चार्ज बहाल होने की तैयारी हो रही है, जिससे टिकट महंगा पड़ेगा।