एफएटीएफ की शर्तें पूरी करने के लिए इमरान ने समिति बनाई

अमृतसर/इस्लामाबाद, 26 अगस्त (सुरिन्द्र कोछड़, एजेंसी) : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एफएटीएफ संबंधित सभी कार्य 1 दिसम्बर तक पूरे कराने के लिए एक 12 सदस्यीय नेशनल फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह कदम एफएटीएफ के क्षेत्रीय अंग एशिया-प्रशांत समूह (एपीजी) द्वारा 23 अगस्त को पाकिस्तान को अपने निगरानी तंत्र में रखने के बाद उठाया गया है। पाकिस्तान एफएटीएफ की कुल 40 सिफारिशों में से 11 का पालन करने में असमर्थ रहा था। इस्लामाबाद को अब एक फरवरी 2020 तक एपीजी में अपनी सिफारिशों के कार्यान्वयन की नई रिपोर्ट पेश करनी होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ‘‘समिति एफएटीएफ पर राष्ट्रीय प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ समिति में तीनों सेनाओं के महामुख्यालयों के तीन वरिष्ठ अधिकारी भी हैं।