एफएटीएफ ने पाक को दी बड़ी राहत

अमृतसर, 29 अप्रैल (सुरिंदर कोछड़): वित्तीय एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र पाकिस्तान को चार महीनों की अंतरिम राहत दे दी है। एफएटीएफ की ग्रे सूची में चल रहे पाक को काली सूची में लाने बारे फैसला जून में लिया जाना था, जबकि अब यह फैसला अक्तूबर में होने वाली बैठक में लिया जाएगा। इस बैठक में तय किया जाएगा कि क्या पाक को ग्रे सूची में से हटा दिया जाए या काली सूची में लाया जाए। एफएटीएफ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि निगरान सूची में शामिल पाक को चार महीनों की अतिरिक्त राहत दी जा रही है और साथ ही टास्क फोर्स ने चेतावनी दी कि उसके द्वारा पाक को आतंकी संगठनों को फंड दें या उनकी गतिविधियों को रोकने के प्रयास के लिए कोई छूट नहीं दी जा रही। उक्त ग्लोबल संस्था ने कहा कि वह कोरोना वायरस संकट के चलते आतंकवादियों की फंडिंग पर पड़ने वाले प्रभावों पर पूरी तरह नज़र रखेगी। इससे पहले कोरोना संकट के दौरान पाक ने अपने आपको एफएटीएफ की ग्रे सूची से हटाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए पिछले 18 महीनों में हज़ारों आतंकवादियों के नाम निगरान सूची में से हटा दिए। एफएटीएफ ने अब पाक को 27 बिन्दुओं पर कार्रवाई करने के लिए अक्तूबर तक का समय दिया है और यदि पाक 27 बिन्दुओं को पूरा करने में असफल रहा तो एफएटीएफ उसे काली सूची में डाल सकती है।