एफएटीएफ के कारण दबाव में है पाकिस्तान - अजीत डोभाल

नई दिल्ली,14 अक्तूबर - राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को उत्साह दे रहा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के आतंकवाद निरोधी दस्ते/ विशेष कार्यबल के प्रमुखों का दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जो असर एनआईए डाल रही है, वह किसी भी अन्य एजेंसी से ज्यादा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान के ऊपर सबसे बड़ा दबाव फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की जारी कार्यवाही है। इसने पाकिस्तान के ऊपर बहुत ज्यादा दबाव बना दिया, जो शायद कोई और कार्रवाई न कर पाती।