लोगों को भूल गई गाड़ियां चलानी लाइसैंस के लिए फिर से देना पड़ेगा टैस्ट

जालन्धर, 12 सितम्बर (शिव शर्मा) : पंजाब के लोगों को क्या गाड़ियां चलानी भूल गई हैं। यदि ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा कुछ दिन पहले लागू किया एक फैसला तो यह संकेत दे रहा है कि लोगों को गाड़ियां चलानी शायद भूल गई हैं, जिस कारण उनको दोबारा टैस्ट देना पड़ेगा। नये निर्देशों से लोगों पर अतिरिक्त का खर्चा डाला गया है बल्कि लोगों की इसके साथ कितनी परेशानी बढ़ेगी इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। यदि किसी ने 18 वर्ष की आयु में पक्का ड्राइविंग लाइसैंस बनाना है तो उसका पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसैंस बनाया जाता है व इसके बाद पक्का लाइसैंस बनाया जाता है। पक्का लाइसैंस बनाने वाले को गाड़ियां चलाने का टैस्ट देना पड़ता है। नये लागू निर्देशों के अनुसार तो जब किसी के पक्के ड्राइविंग लाइसैंस की अवधि समाप्त हुई हो, उन वर्षों के 1000 रुपए प्रति जुर्माना लगता था। जितने वर्ष की अवधि समाप्त हुई हो उन वर्षों के 1000 रुपए प्रति वर्ष के साथ जुर्माना लगा कर ड्राईविंग लाइसैंस को रीन्यू कर दिया जाता था। अब एक वर्ष से समाप्त हुई अवधि के बाद तो लर्निंग लाइसैंस बनाना पड़ेगा। इसलिए 520 रुपए फीस देने के अलावा जितने वर्ष से अवधि समाप्त है, उस वर्ष के अनुसार प्रति वर्ष का 1000 के ज़ुर्माने के अलावा रीन्यू के लिए 1370 रुपए की अदायगी करनी पड़ेगी।  कई लोग अब यह सवाल कर रहे हैं कि लोगों पर यह खर्चा क्यों डाला गया था। क्या लोगों को गाड़ियां चलानी भूल जाती हैं कि वह लाइसैंस की अवधि समाप्त होने के एक वर्ष बाद दोबारा टैस्ट देंगे।