कैप्टन ने मोदी को पत्र लिख कर पराली न जलाने के एवज़ में धान पर मुआवज़ा मांगा

चंडीगढ़, 25 सितम्बर (अ.स.) : पराली जलाने से पर्यावरण को हो रहे नुक्सान पर चिंता का प्रकटावा करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर धान पर प्रति क्विंटल 100 रुपए मुआवज़ा राशि की मांग की है ताकि जो किसानों को पराली न जलाने के लिए उत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने पत्र में प्रधानमंत्री को ज़ोर देकर कहा है कि किसानों को प्रति क्विंटल 100 रुपए मुआवज़ा देना चाहिए ताकि जो वह इस राशि के साथ पराली को जलाने की बजाए इस का अच्छा प्रबंध कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने स्तर पर वह सब कर रही है, जो किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को पिछले वर्ष 50 से 80 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 28000 मशीनें मुहैया करवाई गईं थीं जबकि इस वर्ष 26000 मशीनें मुहैया करवाई जा रही हैं। किसान को मशीनों द्वारा पराली के प्रबंधन करने के लिए प्रति एकड़ 2500 से 3000 रुपए तक का अधिक खर्चा करना पड़ता है, जो कि वह बर्दाश्त नहीं कर सकते।