पहली बार देरी से पहुंची तेजस एक्सप्रैस, यात्रियों को मिलेगा मुआवज़ा

लखनऊ, 20 अक्तूबर (एजैंसी) : हाल ही में लॉन्च हुई तेजस एक्सप्रेस शनिवार को दोनों तरफ लगभग दो घंटे देरी से पहुंची, जिसके बाद ट्रेन अपने प्रत्येक यात्री को मुआवज़े के रूप में 250 रुपए देगी। लखनऊ से ट्रेन में लगभग 451 यात्री सवार हुए और नई दिल्ली से भी लगभग 500 यात्री सवार हुए। आईआरसीटीसी के लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (सीआरएम) अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि हमने सभी यात्रियों के मोबाइल पर एक लिंक भेजी है, जिसपर क्लिक करने से वे अपने मुआवज़े के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने पर उन्हें मुआवजा मिल जाएगा। पहली बार ऐसा होगा कि यात्रा में देरी होने पर यात्रियों को मुआवज़ा दिया जाए।