अकाली-भाजपा गठबंधन मिलकर लड़ेगा उप-चुनाव : सुखबीर, मलिक

जालन्धर, 5 अक्तूबर (जसपाल सिंह, शिव शर्मा) : अकाली-भाजपा तालमेल कमेटी की अहम मीटिंग एक होटल में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और भाजपा पंजाब के प्रधान श्वेत मलिक की अगुवाई में हुई, जिसमें चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग में उप चुनाव के लिए अकाली दल के नेता डा. दलजीत सिंह चीमा और भाजपा नेता राकेश राठौर को कोआर्डीनेटर बनाया गया है, जो दोनों पार्टियों के नेताओं के साथ सम्पर्क कायम कर चुनाव मुहिम को चलाएंगे। बताया जा रहा है कि यह मीटिंग इस कारण भी ज़रूरी थी क्योंकि हरियाणा में गठजोड़ टूटने के बाद अकाली दल और भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ तलवारें खींची हुई थी पर आज की मीटिंग दोनों पार्टियों के नेताओं को शांत करने और उनको एकजुटता का संदेश देने में हाल के समय सफल रही बताया जा रहा है। मीटिंग में वर्करों को संबोधित करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इतिहास गवाह है कि उप चुनाव राज्य में सरकार बनाने में अहम रोल निभाते आ रहे हैं और यह उप चुनाव भी राज्य में अकाली-भाजपा गठजोड़ की सरकार दोबारा बनाने का रास्ता खोंलेंग और गठजोड़ इन चुनावों में विरोधी पार्टियों को 4-0 के फर्क के साथ हरा कर जीत हासिल करेगा। मीटिंग के बाद भाजपा प्रधान श्वेत मलिक की मौजूदगी में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली-भाजपा गठजोड़ चट्टान की तरह पक्का है और उप चुनाव दोनों पार्टियां मिलकर लड़ेंगी। हरियाणा में गठजोड़ टूटने संबंधी पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे बात उप चुनाव के बाद की जाएगी। इस मौके पर बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, जत्थेबदक जनरल सचिव दिनेश कुमार, पूर्व पंजाब प्रधान कमल शर्मा, अश्विनी शर्मा, अविनाश राय खन्ना, मनोरंजन कालिया, सन्नी शर्मा भायुमो प्रधान शामिल हुए जबकि अकाली दल द्वारा शिरोमणि कमेटी की पूर्व प्रधान बीबी जगीर कौर, बीबी उपन्द्रिजीत कौर, बीबी महिंदर कौर जोश, विधायक पवन टीनू, बलदेव सिंह खैहरा, डा. सुखविंदर सिंह सुखी, जरनैल सिंह वाहद, सरबजीत सिंह मक्कड़, सेठ सतपाल मल्ल व अन्य मौजूद थे।
बैठक को भाजपा ने किया ‘हाइजैक’
मीटिंग में आपसी तालमेल कहीं भी दिखाई नहीं दिया और एक तरह से यह मीटिंग भाजपा द्वारा ‘हाइजैक’ कर ली गई है। मीटिंग के एक हाल में विधायक और दोआबा के सीनियर अकाली नेता मीटिंग शुरू होने का इंतजार करते रहे, जबकि दूसरी ओर भाजपा नेताओं द्वारा पंजाब प्रधान श्वेत मलिक की अगुवाई में दूसरे कमरे में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह और डा. दलजीत सिंह चीमा के साथ मीटिंग की जाती रही।