चीनी में तेज़ी के आसार कम

नई दिल्ली, 17 अक्तूबर (एजैंसी): ग्राहकी कमजोर होने के कारण हाल ही में चीनी के भाव 150 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। स्टॉक अधिक होने तथा नये सीजन को देखते हुए आने वाले समय में तेजी की संभावना कम है। त्येहारी मांग समाप्त होने तथा स्टॉक अधिक होने के कारण एक पखवाड़े के दौरान स्थानीय बाजार में चीनी के भाव 100/150 रुपए घटकर मिल डिलीवरी चीनी 3300/3440 रुपए तथा हाजिर में इसके भाव 3600/3750 रु पए प्रति क्विंटल रह गये। मुंबई में भी उठाव न होने से एस गे्रड चीनी के भाव 100 रुपए घटकर 3200/3270 रुपए एम गे्रड के भाव 3390/3480 रुपए एवं हाजिर में इसके भाव 3226/3582 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा  अक्तूबर माह के लिए 21 लाख टन का कोटा छोड़ा गया था जो गत वर्ष की तुलना में एक लाख टन कम था। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार त्योहारी सीजन को देखते हुए कोटा कम बता रहे हैं। लेकिन वर्तमान में इसका प्रभाव नहीं पड़ा। चालू सीजन के दौरान देश में चीनी का उत्पादन 330 लाख टन के लगभग हो गया। जो कि गत वर्ष की तुलना में अधिक है।