लैस्टर ईस्ट से लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज 6 माह के लिए संसद से बर्खास्त

लैस्टर (इंग्लैंड), 29 अक्तूबर (सुखजिंदर सिंह ढड्डे): ब्रिटिश संसद में लैस्टर ईस्ट से लेबर पार्टी के सांसद कीथ वाज को 6 माह के लिए संसद से बर्खास्त कर दिया गया है। सांसद कीथ वाज पर सैक्स व ड्रगज़ के लिए पुरुष सैक्स वर्करों की सेवा लेने के आरोप लगे थे उन पर यह कार्रवाई सैक्स व ड्रगज़ के लिए पुरुष सैक्स वर्करों की सेवा लेने के कारण की गई है। ब्रिटिश मीडिया में इस संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद कीथ वाज विरुद्ध जांच शुरू की गई थी। जांच कमेटी ने उन पर पाबंदी की सिफारिश की थी। उनके द्वारा जांच में सहयोग न करने की बात भी कही गई है। स्टैंडर्ड कमेटी ने जांच में पाया कि कीथ ने जो किया उससे हाऊस आफ कामन्ज़ की छवि को भारी ठेस पहुंची है। ब्रिटिश मीडिया में प्रकाशित एक खबर में कहा गया था कि कीथ ने पूर्वी यूरोप के दो पुरुष सैक्स वर्करों के साथ फ्लैट में मुलाकात की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारतीय मूल के सांसद कीथ ने दो पुरुष सैक्स वर्करों को बुलाकर उनसे सैक्स सेवा लेने के साथ-साथ क्लास ए का ड्रगज़ लिया था। इसके बदले उन्हें बड़ी राशि दी गई। कीथ पर लंदन स्थित अपने फ्लैट में यह सब कुछ करने की बात अखबार ने कही थी। उल्लेखनीय है कि कीथ वाज 1987 से लैस्टर से लेबर पार्टी के सांसद हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद उन्होंने संसदीय कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कीथ 10 वर्ष से हाऊस आफ कामन्ज़ के गृह मामलों की चयन कमेटी के सदस्य थे। कीथ ने इससे पहले अपने एक बयान में कहा था कि मेरे इस कदम से लोगों तथा खासकर उनकी मां व बच्चाें को बेहद दुख हुआ है।