" पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा " 5वीं,8वीं,10वीं व 12वीं की डेटशीट जारी

एस. ए. एस. नगर, 28 नवम्बर (ललिता जामवाल) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज यहां 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी गई है। इस सदंर्भ में बोर्ड के कंट्रोलर परिक्षाएं जेआर महरोक द्वारा जारी जानकारी अनुसार 5वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 26 फरवरी तक बोर्ड द्वारा स्थापित केंद्रों में सुबह 11 बजे से 2.15 तक, जबकि 8वीं की परीक्षा 3 मार्च से 14 मार्च 2020 तक सुबह 9 बजे से 12.15 तक करवाई जा रही है। इसी तरह बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं श्रेणी (समेत ओपन स्कूल, कंपार्टमैंट/री अपीयर, अतिरिक्त विषय, कारगुजारी बढ़ाने) की सालाना परीक्षा 3 मार्च से आरंभ हो रही है। बोर्ड द्वारा 12वीं श्रेणी की परीक्षा 3 मार्च से 27 मार्च तक, जबकि 10वीं की परीक्षा 17 मार्च 8 अप्रैल 2020 तक होगी। दसवीं श्रेणी की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 1.15, जबकि 12 श्रेणी की परीक्षा का समय 2 बजे से 5.15 बजे तक रहेगा। बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट अनुसार 5वीं की परीक्षा में 18 फरवरी को पहली भाषा (पंजाबी-501, हिंदी-503, उर्द्धू-505), 20 फरवरी को वातावरण शिक्षा, 22 फरवरी को अंग्रेजी, 24 फरवरी को गणित और 26 फरवरी को दूसरी भाषा (पंजाबी-502, हिंदी-504, उर्द्धू-506) का पेपर होगा। इसी तरह 8वीं की परीक्षा में 3 मार्च को पहली भाषा (पंजाबी-801, हिंदी-803, उर्द्धू-805), 4 को विज्ञान, 6 मार्च को अंग्रेजी (807), 7 मार्च को कम्प्यूटर साइंस, 9 मार्च को गणित, 11 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 12 मार्च को दूसरी भाषा (पंजाबी-802, हिंदी-804, उर्द्धू-806), 13 मार्च को सेहत और शारीरिक शिक्षा, 14 मार्च को चुनिंदा विषय (खेतीबाड़ी, डांस, ज्योमैट्रीकल, ड्राइंग और चित्रकला, ग्रह विज्ञान, संगीत वादन, संगीत गायन, इलैक्ट्रीकल एंड रेडियो वर्क, संस्कृत, उर्द्धू इलैक्टिव और वोकेशनल विषय साधारण घरेलू यंत्र, वायरिंग की मुरम्मत और देखभाल एवं ट्रांजिस्टर की मुरम्मत और देखभाल का पेपर होगा। इसके अलावा 10वीं श्रेणी की परीक्षा में 17 मार्च को पंजाबी-ए,प ंजाब का इतिहास और सभ्याचार-ए, 20 मार्च को अंग्रेजी, 23 मार्च को विज्ञान, 24 मार्च को पंजाबी-बी, पंजाब का इतिहास और सभ्याचार-बी, 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 30 मार्च को गणित, 31 मार्च को संगीत वादन, 1 अप्रैल को हिंदी, उर्द्धू का पेपर, 2 अप्रैल को सेहत और शरीरिक शिक्षा, 3 अप्रैल को एनएसक्यूएफ विषय में प्रचून, आटोमोबाइल, सेहत संभाल, सूचना तकनालोजी, सुरक्षा, खूबसूरती और तंदरूस्ती, यात्रा और सैर स्पाटा, शरीरिक शिक्षा और खेल, खेतीबाड़ी, 4 को अप्रैल को संगीत, 6 को कम्प्यूटर साइंस, 7 अप्रैल को संगीत तबला का पेपर होगा। इसी तरह से 8 अप्रैल को मकेनिकल ड्राइंग और चित्रकला, कटाई और सिलाई, ग्रह विज्ञान, खेतीबाड़ी, सेहत विज्ञान। भाषाएं: संस्कृत, उर्द्धू, अरबी, फ्रांसीसी और जर्मन। प्री-वोकेशनल में कम्प्यूटर साइंस (प्री वोकेशनल), रिपेयर एंड मैंटीनैंस आफ हाऊस होल्ड इलेक्ट्रीकल अप्लाईंसिज़, इलेक्ट्रानिक टैक्नालोजी, खेती पावर मशीनों की देखभाल और मुरम्मत, स्कूटर एंड मोटर साइकिल (रिपेयर एंड मैंटीनैंस) (केवल री-अपीयर के लिए), निटिंग, इंजीनियरिंग ड्राफ्टिंग एंड डुप्लीकेटिंग, फूड प्रीज़रवेशन, कमर्शियल आर्ट (केवल री अपीयर के लिए), मैन्यूफैक्चरींग आफ स्पोट्स गुडज़ (केवल री अपीयर के लिए), मैन्यूफैक्चरिंग आफ लैदर गुडज़ का पेपर होगा। बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट में 12वीं की परीक्षा में 3 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1, साइंस ग्रुप-2, कामर्स ग्रुप और एग्रीकलचर ग्रुप-4 में जनरल पंजाबी (002), पंजाबी हिस्ट्री एवं कलचर (003) का पेपर, 4 मार्च को केवल ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में पब्लिक एडमिनस्ट्रेशन, बिज़नेस आर्गेनाईजेशन एंड मैनेजैंट, गुरमति संगीत, साइकलोजी और म्यूज़िक का पेपर, 5 मार्च को केवल ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में फिलासफी, बुक कीपिंग एंड अकाऊंटैंसी, एजूकेशन, जुमैट्रीकल प्रस्पैक्टिव एवं आर्किटैक्चरल ड्राइंग, हिस्ट्री एंड एपरीसिएशन आफ आर्टस, 6 मार्च को उक्त सभी ग्रुपों का जनरल अंग्रेजी (001) का पेपर, 7 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में डांस, डिफैंस स्टडीज़ और एग्रीकलचर एवं साइंस ग्रुप-2 और एग्रीकलचर ग्रुप दोनों में एग्रीकलचर का पेपर, 9 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में राजनीति शास्त्र, साइंस ग्रुप-2 में फिजिक्स, कामर्स ग्रुप में बिज़नेस स्टडीज़-2 और एग्रीकलचर ग्रुप में फिजिक्स का पेपर होगा। इसी तरह से 11 मार्च को सभी ग्रुपों में कम्प्यूटर एप्लीकेशन, 12 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में हिस्ट्री, साइंस ग्रुप-2 में कैमिस्ट्री, कामर्स ग्रुप में बिज़नेस इक्नामिक्स एंड कुआंटीटेटिव मैथर्डस-2 और एग्रीकलचर ग्रुप में कमिस्ट्री का पेपर, 13 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में पंजाबी चुनिंदा (004), हिंदी चुनिंदा(005), अग्रेजी चुनिंदा (006), उर्दू(007) का पेपर, 16 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में रिलीज़न, म्यूज़िक इंस्ट्रुमैंटल, संस्कृत, अरबी, फ्रेंच, जर्मन, रूरल डवेल्पमैंट एंड इन्वायमैंट, मीडिया स्टडीज़ का पेपर, साइंस ग्रुप में संस्कृति और बायोलोजी, कामर्स ग्रुप में अकाऊंटैंसी-2 एवं मीडिया स्टडीज़ और एग्रीकलचर ग्रुप में रूरल डवेल्पमैंट एंड इन्वायरमैंट का पेपर, 17 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में सोशियोलोजी का पेपर, 18 मार्च को सभी ग्रुपों में वातावरण शिक्षा का पेपर होगा। इसी तरह से 19 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में एनएसक्यूएफ विषय में प्रचून, आटोमोबाइल, सेहत संभाल, सूचना तकनालोजी, सुरक्षा, खूबसूरती और तंदरूस्ती, यात्रा और सैर स्पाटा, शरीरिक शिक्षा और खेल, खेतीबाड़ी (एनएसक्यूएफ) का पेपर होगा, जबकि शेष ग्रुपों में एनएसक्यूएफ विषय केवल कंपार्टमैंट के लिए है। 20 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 में फिज़ीकल एजूकेशन एंड स्पोट्स का पेपर, 21 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 और साइंस ग्रुप-2 दोनों ग्रुपों में होम साइंस का पेपर, 23 मार्च को सारे ग्रुपों में गणित का, 24 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1 म्यूज़िक, 25 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1, साइंस ग्रुप-2 और एग्रीकलचर तीनों ग्रुपों में इक्नामिक्स, जबकि कामर्स ग्रुप में फंडामेंटलर्ज आरई बिज़नेस का पेपर, 26 मार्च को  सारे ग्रुपों का कम्प्यूटर साइंस और अंतिम दिन 27 मार्च को ह्यूमैनटीज़ ग्रुप-1, साइंस ग्रुप-2 और एग्रीकलचर तीनों ग्रुपों में जोग्राफी का पेपर होगा।