पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी

एस. ए. एस. नगर, 11 जनवरी (ललिता जामवाल)-पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2019 की सालाना बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं व 12वीं श्रेणी के लिए डेटशीट जारी कर दी गई है। 10वीं श्रेणी और 12वीं श्रेणी के सालाना परिक्षाओं के साथ-साथ ओपन स्कूल, कम्पार्टमेंट/री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, कारगुज़ारी बढ़ाने के लिए परीक्षाएं भी ली जाएंगी। 12वीं श्रेणी की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च 2019 तक और 10वीं श्रेणी की परीक्षाएं 15 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक करवाई जाएंगी। इनमें दसवीं श्रेणी की परीक्षाओं का समय प्रात: 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक, जबकि बाहरवीं श्रेणी की परीक्षाओं का समय बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव द्वारा इस सबंधी दी गई जारी जानकारी अनुसार 10वीं कक्षा के लिए पहली परीक्षा 15 मार्च 2019 को पंजाबी-ए (01), पंजाब का इतिहास और सभ्याचार-ए (07) विषयों का होगा। 16 मार्च को संगीत तबला (32), 18 मार्च को अंगे्रज़ी (02), 19 मार्च को पंजाबी-बी (72), पंजाब का इतिहास और सभ्याचार-बी(73), 20 मार्च को संगीत वादन (31), 22 मार्च को गणित (04), 25 मार्च को विज्ञान (05), 
26 मार्च को एनएसक्यूएफ विषय: संगठित प्रचून (76), ऑटोमोबाइल की रोचक दूनिया (78), स्वास्थ्य संभाल (79), सूचना टैक्नालोजी (80), निज़ी सुरक्षा (01), खूबसूरती और तंदरूस्ती (82), यात्रा और सैर-स्पाटा (86), शरीरिक शिक्षा और खेल (87), खेतीबाड़ी (88), अपैरल (89), कंस्ट्रक्शन (90), 27 मार्च को हिंदी (03), ऊर्दू हिंदी की जगह (71), 28 मार्च को कम्प्यूटर साइंस (63) और 29 मार्च को मकैनिकल ड्राइंग और चित्रकला (28), कटाई और सिलाई (29), ग्रह विज्ञान (33), खेतीबाड़ी (35), स्वास्थ्य विज्ञान (70)। भाषाएं: संस्कृत (09), उर्दू (10), अरबी (12), फ्रांसीसी (15), जर्मन (16) और प्री वोकेशनल: कम्पयूटर साइंस (प्री-वोकेशनल) (34), रिपेयर एंड मैंटीनैंस आफ हाऊस होल्ड इलैक्ट्रिकल एपलाइंसिस (38), इलेक्ट्रानिक टेक्नालोजी (39), रिपेयर एंड मैंटीनैंस आफ फार्म पावरएंड मशीनरी (40), स्कूटर एंड मोटर साइकिल रिपेयर एंड मेंटीनैंस (42), निटिंग (हैंड एंड मशीन) (47), इंजीनियरिंग ड्राफटिंग एंड डुपलीकेटिंग (48), फूड प्रीजरवेशन (49), कमिर्शियल आर्ट (52), मैन्यूफैक्चरिंग आफ स्पोर्ट्स गुडज (53), मैन्यूफैक्चरिंग आफ लैदर गुडज (54) की होगी। इसी तरह से 30 मार्च को संगीत गायन (30), 1 अप्रैल को समाजिक विज्ञान (06) की परीक्षा, जबकि 2 अप्रैल को स्वास्थ्य और शरीरिक शिक्षा(08) की अंतिम परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा के लिए 1 मार्च को जनरल पंजाबी (002), पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर (003) के लिए सभी ग्रुपों के लिए होगा। 2 मार्च को ज्योग्राफी (042) का, 5 मार्च को जनरल अंग्रेज़ी (001), 6 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की पब्किल एडमिनिस्ट्रेशन (003), बिज़नेस आर्गेनाईजेशन एंड मैनेजमेंट (029), गुरमति संगीत (039), साईकलोजी (044), म्यूज़िक वोकल (036), 7 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की फिलासफी (041), बुक कीपिंग एंड एकाऊंटेंसी (030), एजूकेशन (034), जुमैट्रीकल प्रास्पैक्टिस एंड आर्टीटैक्चरल ड्राइंग (047), हिस्ट्री एंड एप्रीसिएशन आफ आर्ट्स (050), 8 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की राजनीति शास्त्र (031), साइंस ग्रुप की फिज़िक्स (052), कामर्स ग्रुप की बिज़नेस स्टडीज़-2 (141) और एग्रीक्लचर ग्रुप की भी फिज़िक्स (052) की परिक्षा होगी। इसी तरह से 11 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की डांस (040), डिफेंस स्टडीज़ (043) और एग्रीकलचर (065) की, जबकि साइंस ग्रुप और एग्रीकलचर ग्रुप की एग्रीकलचर (065) की परिक्षा, 12 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की हिस्ट्री (025), साइंस ग्रुप की कैमिस्ट्री (053), कामर्स ग्रुप की बिज़नेस इक्नॉमिक्स एंड कुआंटीटेटिव मैथड्स-2 (143) और एग्रीक्लवर ग्रुप की कैमिस्ट्री (053) की परिक्षा होगी, 13 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की सोशियोलोजी (032), 14 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की पंजाबी चुनिंदा (004), हिंदी चुनिंदा (005), अंगे्रज़ी चुनिंदा (006), ऊर्दू (007), 15 मार्च को सभी ग्रुपों की कम्प्यूटर एप्लीकेशन (072), 16 मार्च को सभी ग्रुपों की वातावरण शिक्षा (139), 18 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की फिज़ीकल एजूकेशन एंड स्पोर्ट्स (049), 19 मार्च को सभी ग्रुपों की एनएसक्यूएफ विषय: संगठित परचून (196), आटोमोबाइल की रोचक दुनिया (197), स्वास्थ्य संभाल (198), सूचना प्रौद्यौगिकी (199), निज़ी सुरक्षा (200), खूबसूरती और तंदरुस्ती (201), यात्रा और सैर स्पाटा (202), शारीरिक शिक्षा और खेल (203), कृषि (एनएसक्यूएफ) (204), 20 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की रिलीजन (035), म्यूज़िक इंस्ट्रूमेंटल (037), संस्कृत (019), अर्बी (020), फ्रैंच (023), जर्मन (024), रूरल डवेल्पमेंट एंड इन्वायरमेंट (051), मीडिया स्टडीज़ (150), साइंस ग्रुप की संस्कृत (019), बायोलोजी (054), कामर्स ग्रुप की एकाऊंटेंसी-2 (142), मीडिया स्टडीज़ (150), जबकि एग्रीकलचर ग्रुप की रूरल डवेल्पमेंट एंड इन्वायरमेंट (051) की परीक्षा होगी। इसी तरह से 22 मार्च ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप और साइंस ग्रुप की होम साइंस (045), 25 मार्च को ह्यूमेनिटीज़, साइंस और एग्रीकलचर ग्रुप की इकनॉमिक्स (026), जबकि कामर्स ग्रुप की फंडामेंटलज़ आफ ई-बिज़नेस (144) की परिक्षा, 26 मार्च को ह्यूमेनिटीज़ ग्रुप की गणित (028) और म्यूज़िक तबला (038), जबकि साइंस, कामर्स और एग्रीकलचर ग्रुपों की गणित (028) की परीक्षा होगी और 27 मार्च को सभी ग्रुपों की अंतिम परीक्षा कंम्प्यूटर साइंस (146) की होगी।