कैप्टन ने दूसरे देशों से आए लोगों के साथ धक्का किया : श्वेत मलिक

जालन्धर, 20 दिसम्बर (शिव): पंजाब भाजपा प्रधान श्वेत मलिक ने कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने नागरिकता बिल का विरोध करके साबित किया है कि वह सिर्फ कांग्रेस के लिए वफादार हैं जबकि वह लोगों को इन्साफ नहीं दिला सके हैं जिस करके उनके फैसले से उन हज़ारों लोगों के साथ धक्का हुआ है। जोकि वर्ष पहले पाकिस्तान, बंगला देश, अफगानिस्तान में अत्याचारों से दुखी होकर पंजाब के अलग-अलग ज़िलों में बिना नागरिकता से रह रहे हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्वेत मलिक ने कहा कि कैप्टन के इस कदम से लोगों को निराशा हुई है जिन्होंने वर्षों से आशा लगाई हुई थी कि उनको यहां रह कर न्याय मिलेगा। बिल के बारे में सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल द्वारा अलग स्टैंड बारे पूछे सवाल पर पंजाब भाजपा प्रधान ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल अलग पार्टी है व उनका अपना स्टैंड हो सकता है। पंजाब भाजपा प्रधान ने नागरिकता शोध बिल के हो रहे विरोध को लेकर कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि वह ही माहौल खराब करवा रही है जबकि यह बिल किसी को निकालने के लिए नहीं बनाया गया है।