किसानों द्वारा श्वेत मलिक और विजय सांपला का किया गया विरोध
अमृतसर, 5 मार्च - (राजेश शर्मा) - केंद्र सरकार द्वारा लाए खेती कानूनों को लेकर आज किसानों की तरफ से अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचे राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक का ज़ोरदार विरोध किया गया। इस मौके किसान नेताओं ने कहा कि जबतक खेती कानून को वापिस नहीं लिया जाता तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इससे पहले उन्होंने श्री दरबार साहिब के बाहर विजय सांपला का भी विरोध किया।
#किसानों
#श्वेत मलिक
# विजय सांपला
#विरोध