बाजरा-मक्की में मंदा-बासमती चावल गिरकर सुधरा : दालें सुस्त

नई दिल्ली, 12 जनवरी (एजैंसी): गत सप्ताह स्टॉकिस्टों की बिकवाली से बाजरे में  170/175 रुपए एवं मक्की में 60/70 रुपए का मंदा आ गया। इसके अलावा बारीक चावल भी खाड़ी देशों में तनाव से 400/500 रुपए लुढ़क गया था, जो बाद में 200 रुपए सुधर गया। वहीं दालें पूरे सप्ताह 75/100 रुपए दबी रही। कुछ दालों में मंदे के बाद थोड़ी पूछपरख देखी गयी।आलोच्य सप्ताह बाजरे में चौतरफा स्टॉकिस्टों की बिकवाली आ गयी, क्योंकि सरकार द्वारा 2000 रुपए प्रति क्विंटल तक के टेंडर स्वीकार किये गये तथा इससे नीचे उत्पादक मंडियों में बिकवाली आ गयी, जिससे 1925/1950 रुपए मौली बरवाला पहुंच में व्यापार होने लगा। इसके प्रभाव से यहां भी 170/175 रुपए गिरकर गोदाम से उट्ठू बाजरा 1865/1870 रुपए एवं उत्पादक मंडियों में 1825/1830 रुपए रह गया। व्यापारियों का कहना है कि अभी सरकार के पास 20 लाख क्विंटल के करीब बाजरे का स्टॉक है जो साप्ताहिक टेंडर में बेचे जाना हैं। इसे देखते हुए टेंडर लगातार आता रहा तो इसमें 50/75 रुपए का और मंदा आ जायेगा। इसके समर्थन में मक्की भी स्टॉर्च मिलों एवं स्टॉकिस्टों की लिवाली कमजोर पड़ने से महाराष्ट्र, एमपी, राजस्थान की मंडियों में 2000/2050 रुपए प्रति क्विंटल क्वालिटीनुसार रह गई।