कांग्रेस सांसदों की कैप्टन के साथ बैठक खत्म, बजट समेत पंजाब के अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा 

चंडीगढ़, 29 जनवरी - (विक्रमजीत सिंह मान) - कांग्रेस के सांसदों की आज पंजाब भवन में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ चल रही बैठक अब खत्म हो गई है। जानकारी देते राज्यसभा मैंबर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि इस बैठक में एसवाईएल, बजट समेत पंजाब के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बादल सरकार ने जो कर्ज़ लिए हुए थे, उसे केंद्र सरकार माफ करे, क्योंकि उस कर्ज़े की हर महीने 250 करोड़ रुपए की किश्त देनी पड़ती है। सूत्रों से जानकारी मिली के मुताबिक, इस बैठक में प्रताप बाजवा द्वारा सूबे के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा को पद से हटाने की मांग भी उठाई गई।