550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित पाकिस्तान में वर्ल्ड कबड्डी कप चैम्पियनशिप 9 से

अमृतसर, 1 फरवरी (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान में पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित वर्ल्ड कबड्डी कप-2020 चैम्पियनशिप करवाई जा रही है। विश्व के विभिन्न देशों की टीमों के मध्य होने वाली यह प्रतियोगिता 9 फरवरी से 16 फरवरी तक पाकिस्तान के लाहौर, लायलपुर व गुजरात शहरों में करवाइ जायेगी। इस चैम्पियनशिप की शुरूआत व समाप्ति लाहौर की आबादी गुलबर्ग  में पंजाब स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी। इस चैम्पियनशिप के बारे में पाकिस्तान कबड्डी फैडरेशन में आज ‘अपनी मिट्टी अपना खेल’ का प्रोमो भी जारी किया गया।लाहौर से बाबर जालंधरी ने फोन यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि पाकिस्तान कबड्डी फैडरेशन द्वारा नैशनल कबड्डी एसोसिएशन आफ कनाडा व गुरु नानक जी स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन सोसायटी नार्थ अमरीका के सहयोग से करवाए जाने वाली इन कबड्डी प्रतियोगिताओं में कुल 10 देशों की पाकिस्तान, भारत, कनाडा, कीनिया, ईरान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, जर्मनी, सैरीलिओन व अज़रबाईजान की टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आने वाली टीम को एक करोड़ रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 75 लाख व तीसरे स्थान वाली टीम को 50 लाख रुपए का नकद इनाम दियाजायेगा। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान कबड्डी फैडरेशन द्वारा वर्ल्ड कबड्डी चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए साजिद निसार गुज्जर, जुलकरनैण, काम भट्ट, अबदल रहमान, ज़फर इकबार, अवैस जट्ट, मुशर्रफ जावेद,मोहम्मद इरफान, वकास अहमद जट्ट, मोहम्मद शफीकचिश्ती, मुज़ामी बूटा, सात उल्ला, बिनामिन मलिक, नफीस शाहिद गुज्जर, अरसलां महमूद,राना अली शान, राशिद अहमद मलिक,अली वड़ैच, गुलाम ़फरीद टोका, वकास रहीम गुज्जर, अबैदउल्ला लाला, बिलाल मोहसिन, शहज़ाद अकमल डुग्गर, सलीम उल्ला, शहराम साजिद भुट्ट व शालिद मिहर खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है।