जोकोविक  ने 8वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 

मेलबोर्न, 2 फरवरी (वार्ता) : गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने पांचवीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम की कड़ी चुनौती पर पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में रविवार को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से काबू पाते हुए आठवीं बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया। जोकोविक  का यह 17वां ग्रैंड स्लेम खिताब है और इस खिताब के साथ वह विश्व रैंकिंग में फिर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए। दूसरी सीड जोकोविच ने तीन घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले में थिएम को पहली बार ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने से वंचित कर दिया। ग्रैंड स्लेम खिताबों की ऑल टाइम सूची में स्पेन के राफेल नडाल (19) और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर (20) उनसे आगे हैं। सोमवार को जारी होने वाली नयी रैंकिंग में जोकोविक  फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे। पांच सेटों के मैराथन मैन के नाम से मशहूर जोकोविच ने मुकाबले में पहला सेट जीता लेकिन फिर अगले दो सेट थिएम को गंवा बैठे।