भुल्लर, अजीत कौर, भंडारी, दविंदर व डा. कंग को ‘पंजाब गौरव’ पुरस्कार 

चंडीगढ़, 2 फरवरी (अजायब सिंह औजला): पंजाब कला परिषद् चंडीगढ़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी डा. एम.एस. रंधावा यादगारी उत्सव में अलग-अलग क्षेत्रों की 5 शख्सियतें, जिनमें गुरबचन सिंह भुल्लर, अजीत कौर, मोहन भंडारी, दविंदर दमन व डा. कंवरजीत सिंह कंग को ‘पंजाब गौरव’ पुरस्कार के तहत एक-एक लाख रुपये, सम्मान पत्र व फुलकारी भेंट करके सम्मानित किया गया। यह रस्में पंजाब के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री स. चरनजीत सिंह ढिल्लों द्वारा अदा की गईं। सम्मानित की गई शख्सियतों के बारे सम्मान पत्र क्रमश: भूपिंद्र सिंह मलिक, दीपक शर्मा चरनारथल, निंदर घुगियाणवी, केवल धालीवाल व प्रीतम रूपाल द्वारा पढ़े गए। दविंद्र दमन विदेश में होने के कारण उनका सम्मान उनकी अदाकारा धर्मपत्नी जसवंत दमन ने प्राप्त किया, जबकि अजीत कौर के न पहुंचने पर गुरबचन सिंह भुल्लर को उनका सम्मान भेंट किया गया।इस अवसर पर पंजाब कला परिषद् के चेयरमैन डा. सुरजीत पातर, परिषद् के महासचिव डा. लखविंदर सिंह जौहल, पंजाब ललित कला अकादमी के प्रधान दविंदर माना के अलावा डा. एम.एस. रंधावा के पुत्र जतिंदर सिंह रंधावा ने भी शमूलियत की। समारोह की शुरुआत में डा. लखविंदर सिंह जौहल के नेतृत्व में कुछ ही दिनों में साहित्यों की शख्सियतों, जिनमें जसवंत सिंह कंवल, डा. दलीप कौर टिवाणा, सुरजीत हांस व इन्द्र सिंह खामोश जो इस ़फानी दुनिया को अलावा कह गये थे, के प्रति दो मिनट का मौन रखा गया। समारोह के पहले दिन विशेष रूप से प्रतिभावान ़गज़ल गायक व संगीतकार गुरदीप सिंह की गायिकी का कार्यक्रम आज का विशेष आकर्षण रहा। ़गज़ल गायकी में अच्छा स्थान रखने वाले गुरदीप सिंह ने अपने कार्यक्रम का आगाज़ डा. सुरजीत पातर की यह नज़म ‘चल पातर हुण ढुंढण चलिए भुलियां होईयां थावां...’ से बखूबी किया। इसके उपरांत गुरदीप सिंह ने अपनी सोज़ भरी आवाज़ में डा. लखविंदर सिंह जौहल की रचना ‘कंडियां दे नाल आपणा ज़ख्म सीणां जाणदें हां...’ को प्रभावशाली गायकी व सुरीली आवाज़ के सुमेल में गाकर खूब रंग बांधा। कार्यक्रम के अंत में गुरदीप सिंह ने अपना प्रसिद्ध गीत ‘इश्क आखदा है तेरा कख रहिण वी नहीं देणा...’ सुना कर इस संगीतमय शाम को एक यादगारी शाम बना छोड़ा। इस अवसर पर डा. लाभ सिंह खीवा, जसवीर भुल्लर, डा. सुरिन्द्र गिल, बलकार सिद्धू, गायक तरलोचन बिलगा यू.के., कमर जगमोहन, संजीव कपूर आदि शख्सियतों ने भी शिरकत की।