भारत ने एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कज़ाखस्तान को हराया 

मनीला, 11 फरवरी (भाषा) : किदाम्बी श्रीकांत की अगुवाई में भारत ने एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले ग्रुप मैच में कजाखस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें प्रबल कर ली। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत के अलावा लक्ष्य सेन और शुभांकर डे ने अपने अपने एकल मुकाबले आसानी से जीते। श्रीकांत ने दमित्री पनारिन को 23 मिनट में  हराया। वहीं सेन ने आर्थर नियाजोव को 21 मिनट में मात दी । डे ने खैतमुरात कुलमातोव को हराया। विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत और चिराग शेट्टी को युगल वर्ग में कजाखस्तान के नियाजोव और पनारिन के हाथों पराजय झेलनी पड़ी। एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने हालांकि कजाखस्तान के कुलमातोव और निकिता ब्राजिन को हराया।