होला मोहल्ला से पहले सड़क का सुधार होने के आसार कम

गढ़शंकर, 17 फरवरी (धालीवाल): खालसा की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब व अन्य गुरुधामों को जाने वाली पिछले लम्बे समय से चर्चा का विषय बनी हुई बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब सड़क की खस्ताहालत जस की तस बरकरार चल रही है और मार्च माह के पहले सप्ताह खालसाई जाहो-जलाल के प्रतीक श्री आनंदपुर साहिब का होला-मोहल्ले का जोड़ मेला शुरू होने जा रहा है। सड़क के सुधारों के लिए धीमी गति से चल रहे कार्यों को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि जैसे सरकार द्वारा जुगनू के दीया दिखाकर काम चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के बावजूद पवित्र स्थानों को जाती यह सड़क सरकार के प्राथमिक कार्यों का हिस्सा नहीं बन सकी। प्रदेशभर की संगत के लिए अहम मानी जाने वाली दो तख्तों व दो राज्यों को आपस में मिलाने वाली इस सड़क को प्रदेश सरकार ‘राजमार्ग’ का दर्जा भी नहीं दे सकी। प्रदेश सरकार द्वारा सड़क के रोपड़ ज़िले में पड़ते काहनपुर खूही से श्री आनंदपुर साहिब तक के करीब 19 किलोमीटर बदतर हिस्से का 2.5 करोड़ की लागत से निर्माण करवाया जा रहा है। इसी तरह गढ़शंकर से काहनपुर खूही तक के 22.40 किलोमीटर हिस्से का 80 लाख की लागत से पैचवर्क करवाया जाएगा। गढ़शंकर से बंगा मार्ग पर पड़ते ज़िला होशियारपुर के 6 किलोमीटर हिस्से का 40 लाख की लागत से सुधार किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से बेहद खस्ताहाल चले आ रहे गढ़शंकर-बंगा मार्ग में पड़ते शहीद भगत सिंह नगर ज़िले का करीब 9.33 किलोमीटर के हिस्से का सुधार होना भी है या नहीं इस बारे कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा। ज़िला रोपड़ स्थित सड़क के हिस्से का निर्माण बेहद धीमी गति से चल रहा है। यहां सड़क की केवल खुदाई ही की गई है और सड़क को मुकम्मल करने वाली अगली कार्रवाई कब तक मुकम्मल होगी, इस बारे आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल सड़क पर धीमी रफ्तार से चल रहे कार्य से यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि होला-मोहल्ले के जोड़ मेले से पहले सड़क का निर्माण होना सम्भव नहीं। काहनपुर खूही व गांव सिंहपुर के बीच पड़ती खस्ताहाल पुली किसी भी समय दर्दनाक हादसे को जन्म दे सकती है। सरकार द्वारा जारी फंडाें से इसका सुधार होता प्रतीत नहीं हो रहा।गढ़शंकर से काहनपुर खूही व गढ़शंकर से बंगा मार्ग पर पड़ते गांव कोट तक के सड़क के कुल 28.40 किलोमीटर के पैचवर्क के लिए सड़क की खुदाई शुरू होने समय गढ़शंकर से कांग्रेस महिला नेता द्वारा लड्डू बांटने व उसी तज़र् पर कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा गढ़शंकर में सड़क के पैचवर्क का काम शुरू करते समय उद्घाटन करने का माहौल बनाया गया। कांग्रेसियों की अलग-अलग रस्मों के बाद भी कई दिन बीत जाने पर सड़क का पैचवर्क शुरू न होने के कारण स्थिति हास्यास्पद बनी हुई है। ठेकेदार द्वारा पैचवर्क के लिए पिछले कई दिनों से खोदी गई सड़क से लोग धूल फांकने के लिए मजबूर हैं। विभाग के अधिकारी इस सड़क का काम कुछ दिनों में ही समेटने के दावे कर रहे हैं।