पाक की हरसिमरन कौर को मिला गोल्ड मैडल

अमृतसर, 2 मार्च (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान के ज़िला सियालकोट में रहते इकलौते सिख परिवार की लड़की हरसिमरन कौर ने यूनिवर्सिटी में गोल्ड मैडल हासिल कर जहां अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है वहीं स्कूल कालेज की पढ़ाई कर रही पाक की बाकी सिख लड़कियों का भी मनोबल बढ़ाया है। सियालकोट में गुरुद्वारा बाबे की बेर के नज़दीक आबादी में रहते रजिंदर सिंह की पुत्री हरसिमरन कौर ने ‘अजीत समाचार’  के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उसने स्कूली पढ़ाई कान्वैंट जिसिस मैरी स्कूल से पूरी करने के उपरांत अगली पढ़ाई सरकारी कालेज और फिर बायोकैमिस्टरी में ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात कैंपस (सियालकोट यूनिवर्सिटी) से पूरी की। हरसिमरन कौर ने बायोकैमिस्टरी में की गे्रजुएशन में पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया। उसका कहना है कि वह अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखेगी और उसकी इच्छा है कि वह विदेश की किसी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी से बायोकैमिस्टरी से संबंधित खोज के क्षेत्र में काम करे।हरसिमरन कौर के पिता और दादा पूरन सिंह सियालकोट में फुटबॉल बनाने वाली फैक्टरी चला रहे हैं और देश के बटवारे के समय यह परिवार भारत जाने की बजाय पाकिस्तान ही रहा।