क्रूड ऑयल का लुढ़कना जारी : पेट्रोल, डीजल में और नरमी

नई दिल्ली, 21 मार्च (एनएनएस) दुनियाभर के करीब 185 देशों में कोराना वायरस फैलने के कारण निवेशकों में फैली भारी घबराहट के कारण शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड 28 प्रतिशत से भी कुछ अधिक और लुढ़क गया। पिछले सप्ताह भी यह करीब 23 प्रतिशत लुढ़का था। क्रूड ऑयल लगातार चौथे सप्ताह भी लुढ़कने के फलस्वरूप आलोच्य सप्ताह में चारों महानगरों में पेट्रोल एवं डीजल की खुदरा कीमत में थोड़ी और कमी आई।आलोच्य सप्ताह दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 28.67 प्रतिशत लुढ़कने के बाद भी पेट्रोल एवं डीजल की खुदरा कीमत में मामूली कमी आई। आलोच्य के आरम्भिक दिन14 पैसे घटकर 62.44 रुपए प्रति लीटर रह गई। इसके अगले दिन यह 15 पैसे और मंदी होकर 62.29 रुपए पर आ गई। इसके बाद से सप्ताहांत तक डीजल की खुदरा कीमत इसी स्तर पर बनी रही। समीक्षागत सप्ताह के आरंभिक दिन पेट्रोल 12 पैसे नरम होकर 69.75 रुपए प्रति लीटर पर खुला। इसके अगले दिन यह 16 पैसे और मंदा होकर 69.59 रुपए पर आ गया। सप्ताहांत तक यह इसी स्तर पर बना रहा। इससे पता चलता है कि आलोच्य सप्ताह के दौरान डीजल में 29 पैसे या 0.46 प्रतिशत और पेट्रोल में 28 पैसे या 0.40 प्रतिशत की कमी आई है। इसी प्रकार, आलोच्य सप्ताह के आरंभिक मुम्बई में डीजल की खुदरा कीमत 14 पैसे और घटकर 65.37 रुपए प्रति लीटर रह गई। अगले दिन यह 16 पैसे और मंदी होकर 65.21 रुपए रह गया। इसके बाद से सप्ताहांत तक डीजल की खुदरा कीमत अपरिवर्तित बनी रही। इससे पता चलता है कि इस सप्ताह डीजल की खुदरा में 30 पैसे या 0.45 प्रतिशत की मंदी आई। समीक्षागत सप्ताह के आरंभिक कारोबारी दिन पेट्रोल 11 पेसे की नरमी पाकर 75.46 रुपए प्रति लीटर पर खुला। इसके अगले दिन यह 16 पैसे और मंदा होकर 75.30 रुपए पर आ गया। इसके बाद से सप्ताहांत तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। स्पष्ट है कि आलोच्य सप्ताह के दौरान मुंबई में डीजल में 30 पैसे या 0.45 प्रतिशत और पेट्रोल में 27 पैसे या 0.35 प्रतिशत की कमी आई है। बीते सप्ताहांत के बंद स्तर की तुलना में कोलकाता में आलोच्य सप्ताह के आरंभिक डीजल की खुदरा कीमत 14 पैसे घटकर 64.77 रुपए प्रति लीटर रह गई। इसके अगले दिन यह 15 पैसे आँर मंदी होकर 64.62 रुपए पर आ गई। सप्ताह की समाप्ति तक इसमें और कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी प्रकार, समीक्षागत सप्ताह के आरंभ में पेट्रोल 12 पैसे की मंदी पाकर 75.45 रुपए पर खुली। अगले दिन यह 16 पैसे और मंदी होकर 75.29 रुपए पर आ गया। इसके बाद सप्ताहांत तक इसमें कोई और बदलाव नहीं हुआ। स्पष्ट है कि आलोच्य सप्ताह के दौरान कोलकाता में डीजल में 29 पैसे या 0.44 प्रतिशत तथा पेट्रोल में 28 पैसे या 0.37 प्रतिशत की कमी आई। आलोच्य सप्ताह के आरंभिक दिन चेन्नई में पेट्रोल की खुदरा कीमत 12 पैसे की मंदी लेकर 72.45 रुपए प्रति लीटर रह गई। इसके अगले दिन यह 17 पैसे और घटकर 72.28 रुपए पर आ गया। इसी प्रकार, डीजल भी आरंभिक कारोबारी दिन 15 पैसे की मंदी होकर 65.87 रुपए पर खुली। इसके अगले दिन यह 16 पैसे और मंदी होकर 65.71 रुपए रह गई। इससे पता चलता है कि समीक्षागत सप्ताह में चेन्नई में डीजल 31 पैसे या 0.47 प्रतिशत और पेट्रोल 29 पैसे या 0.40 प्रतिशत मंदा हुआ।