" कोरोना का खौफ " 108 एम्बुलैंस के कर्मचारी बिना सेफ्टी किट के ड्यूटी निभाने के लिए मज़बूर

लुधियाना, 23 मार्च (सलेमपुरी) : इस समय कोरोना वायरस का प्रभाव बुरी तरह से फैल रहा है, परंतु रोगियों  व घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलैंसों में तैनात कर्मचारियों को संभावित रोगों से बचाव के लिए सेफ्टी किटें मुहैया नहीं करवाई जा रहीं। इंप्लाइज़ एसोसिएशन  108 पंजाब एम्बुलैंस कर्मचारी के प्रादेशिक चेयरमैन बिक्रम सिंह सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय पंजाब में मरीज़ों को अस्पतालों तक ले जाने के लिए सरकार 242 एम्बुलैंस चलाई जा रही हैं और इन एम्बुलैंस में 1120 कर्मचारी तैनात हैं, जिनको न तो पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने और न ही निजी कंपनी जिकिताय हैल्थ केयर जिसको एम्बुलैंस चलाने के लिए ठेका दिया गया है, के द्वारा मास्क/ सैनेटाइज़र व सेफ्टी किटें मुहैया नहीं करवाई जा रहीं, जिस कारण कोरोना वायरस सहित कई अन्य प्रकार की बीमारियों के बादल कर्मचारियों और उनके पारिवारिक सदस्यों पर मंडराते हैं। प्रदेश चेयरमैन ने पंजाब सरकार से मांग की है कि एम्बुलैंसों में  तैनात कर्मचारियों के लिए तुरंत सेफ्टी किटें मुहैय करवाई जाए ताकि वह सुरक्षित रह कर अपनी ड्यूटी निभाते हुए मरीज़ों की जान बचाने के लिए काम करते रहे।