एसटीएफ की टीम ने डेढ़ लाख नशीली गोलियां की बरामद

समाना (पटियाला), 10 जून - (साहिब सिंह) - समाना के नज़दीक एक कार में से एसटीएफ के पुलिस उप-कप्तान सुख अमृत सिंह के नेतृत्व में डेढ़ लाख नशीली गोलियां बरामद की हैं। पुलिस ने कार और गोलियां कब्जे में लेकर कथित दोषी गगनदीप सिंह की तलाश शुरू कर दी है। 

#एसटीएफ टीम
# नशीली गोलियां
# बरामद