15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन

नई दिल्ली, 03 जुलाई - भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने भारत बायोटेक द्वारा विकसित देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है। आईसीएमआर का कहना है कि सरकार की योजना इसे 15 अगस्त तक लॉन्च करने की है। इसके लिए आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने भारत बायोटेक और मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख जांचकर्ताओं को पत्र लिखकर फास्ट ट्रैक विधि से परीक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा है।