कोकोई काम बुरा नहीं होता 

ई काम बुरा नहीं होता, बुरी व्यक्ति की सोच होती है। काम मेहनत तथा हक-हलाल की कमाई है, जिससे व्यक्ति अपना तथा अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। काम कोई बड़ा या छोटा नहीं होता, काम व्यक्ति का कर्म है जो उसको सफलता के मार्ग पर ले जाता है। 
इसलिए व्यक्ति को किसी भी प्रकार की झिझक से परहेज़ करते हुए काम का चयन करना चाहिए और प्रत्येक काम को लगन तथा मेहनत से करते हुए अपने-आपको सफल बनाने का यत्न करना चाहिए। परन्तु आजकल की युवा पीढ़ी जल्द ही हार मान लेती है और समाज विरोधी रास्तों पर चल पड़ती है और कई बार अपनी जान तक  भी गंवा देती है। इसलिए, ऐसी नौजवान पीढ़ी को निराशा का दामन छोड़ कर मेहनत का रास्ता अपनाना चाहिए। उनको समझने का प्रयास करना चाहिए कि कोई काम बुरा नहीं होता, प्रत्येक काम सफलता की ओर जाने वाला रास्ता होता है। 

-गुरसेवक रंधावा