जेल में कोरोना जांच करने गए स्वास्थ्य कर्मी से 94 नशीली गोलियां बरामद

फिरोज़पुर,19 अगस्त - (कंवरजीत सिंह जैंटी) - केंद्रीय जेल फिरोज़पुर में कोरोना टेस्टिंग करने गए स्वास्थ्य कर्मी से 94 नशीली गोलियां बरामद हुई। थाना सिटी को भेजी लिखित शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य कर्मी समेत पांच लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोपहर को एलजी जेल में जाने के समय गुरजंट सिंह की तलाशी ली गई तो उसके पास से 94 नशीली गोलियां बरामद हुई। पूछताछ के दौरान पता लगा कि यह गोलियां हवालाती शेख रियाजुद्दीन और अजय पुत्र सोहन लाल द्वारा मोबाइल फोन पर बातचीत करके गुरजंट सिंह को दी गई थीं और इन गोलियों के पैसे हवालाती शेख रियाजुद्दीन उर्फ रियाज के बताने के अनुसार उसके रिश्तेदार स्पीक अहमद पुत्र शमीर के पेटीएम से 2000 रुपए दिए गए थे।