सीबीआई अपने हिसाब से सारी तहकीकात करके रिया को बुलाएगी - वकील विकास सिंह

मुंबई, 24 अगस्त - सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, “सुशांत की मौत को 2 महीने से ज्यादा समय हो गया। सीबीआई इस मामले में काफी देरी से आई है। मुझे लगता है कि सीबीआई अपने हिसाब से सारी तहकीकात करके रिया को बुलाएगी। उसके बाद अगर उनकी तरफ से जवाब ठीक नहीं आते हैं, तो शायद गिरफ्तार भी करे।”

#सीबीआई
#सारी तहकीकात
# रिया
# बुलाएगी
#वकील विकास सिंह