ऑनलाइन एजुकेशन मौका है या चुनौती ?

ऑनलाइन एजुकेशन यूं तो कदम दर कदम पहले से ही बढ़ी चली आ रही थी। लेकिन कोरोना द्वारा पूरी दुनिया को
अस्त-व्यस्त कर देने, इसे अपने शिकंजे में दबोच लेने के बाद यह एक झटके में न सिर्फ  दुनिया के सामने उपस्थित
हो गई है बल्कि चलन में भी आ गई है। अभी तक हिंदुस्तान में भी कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दो महीने
ही गुजरे हैं, लेकिन इस दौरान हर छात्र और उसके मां बाप दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों बार ऑनलाइन एजुकेशन की
बात सुन चुके हैं और इसके साथ किसी न किसी रूप में रूबरू भी हो चुके हैं। इस बारे में ज्यादातर का रिएक्शन
मिश्रित है। पर हमें यह जानना है कि आपका ऑनलाइन एजुकेशन के बारे में क्या सोचना है?  आइये इस क्विज के
जरिये समझते हैं?
1- दुनिया में घटते योग्य शिक्षकों का विकल्प है-
क- इंटरनेट में शैक्षिक सामग्री का ज्यादा से ज्यादा होना।
ख- सभी देशों को शिक्षा पर कम से कम जीडीपी का 10 फीसदी खर्च करना।
ग- पढ़ाई को इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन लाइव कर देना।
2- अगर कोरोना का मौजूदा खौफनाक संक्रमण 50 साल पहले आया होता तो क्या तब शिक्षा व्यवस्था आज से-
क- कम प्रभावित होती।
ख- ज्यादा प्रभावित होती।
ग- यह सरकार के योग्य नेतृत्व पर निर्भर होता।
3- पिछले दो महीनों से जब देश में पूरी तरह से तालाबंदी थी, तब भी छात्रों के हिस्से वह बेफिक्री नहीं आयी, जो
आमतौर पर सालाना छुट्टियों के मौके पर दिखती थी, इसकी वजह है-
क- मां-बाप का सख्त होना।
ख- पढ़ाई के प्रति सरकार के कड़े नियम कानून।
ग- पढ़ने की ऑनलाइन सुविधा।
4- कोविड-19 के कहर ने दूसरी तमाम गतिविधियों की तरह क्या शिक्षा को भी बिल्कुल स्थानीय गतिविधि बना दिया
है?
क- हां
ख- बिल्कुल नहीं
ग- पता नहीं
5- यू-टयूब के कोरोना संक्रमण के पहले और उसके बाद के कंटेंट में क्या खास फ र्क सामने आया है?
क- एजुकेशनल कंटेंट की मात्रा बढ़ गई है।
ख- धार्मिक क्षेत्र के लोगों का ज्यादा लाइव इंटरेक्शन बढ़ा है।
ग- आम लोगों के लिए साहित्य की सामग्री बढ़ गई है।
निष्कर्ष- अगर आपने क्विज को ध्यान से पढ़ा है और यहां हर सवाल के दिये गये तीन तीन वैकल्पिक उत्तरों में उसी
उत्तर पर अपनी सहमति जतायी है, जिसे आप बिल्कुल सही मानती हैं, तब यह जानने के लिए तैयार हो जाइये कि
आपके लिए ऑनलाइन एजुकेशन एक मौका है या फिर चुनौती?
क- अगर आपके कुल हासिल अंक 20 या इससे ज्यादा हैं तो आपके लिए ऑनलाइन एजुकेशन एक बड़ा फायदेमंद
मौका है। जल्दी से जल्दी इस मौके का फायदा उठाइये।
ख- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 से ज्यादा मगर 15 या 15 से कम हैं तो आप ऑनलाइन एजुकेशन को
महत्वपूर्ण तो मानती हैं, लेकिन अभी यह स्वीकार करने में हिचक है कि वह एक बड़ा मौका है।
ग- अगर आपके कुल हासिल अंक 10 या इससे कम हैं तो निश्चित रूप से ऑनलाइन एजुकेशन आपके लिए किसी
चुनौती से कम नहीं है, जितना जल्दी हो इस चुनौती को मौका बनाने की कोशिशें करिये।

-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर