किस्मत के दम पर चल रही परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा ने एक्टिंग कैरियर की शुरूआत ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ के एक बेहद छोटे किरदार के साथ की थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। परिणीति चोपड़ा के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह जितनी अच्छी एक्ट्रेस नहीं हैं, उससे कहीं अच्छी उनकी किस्मत है। किस्मत उनका साथ देती रही, उन्हें फिल्में मिलती रहीं।  ‘रोहित शेट््टी की ‘गोलमाल अगेन’ और अनुराग सिंह की ‘केसरी’  उन्हें किस्मत के बल पर ही मिली थीं, और यह उनकी अच्छी किस्मत ही थी कि वे कामयाब भी साबित हुइं। बेशक उस कामयाबी से परिणीति का किंचित म़ात्र भी लेना देना नहीं था, लेकिन कामयाबी का उन्हें फायदा भी मिला।  ‘गोलमाल अगेन’ परिणीति चोपड़ा के कैरियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। ‘केसरी’ में वह अक्षय कुमार की बीवी के किरदार में सोलो हीरोइन थीं और उसके बाद परिणीति चोपड़ा के कैरियर में एक पॉजिटिव बदलाव नजर आने लगा।  निर्देशक दिबाकर बनर्जी की ‘संदीप पिंकी फरार है’ के अलावा परिणीति, ‘भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अजय देवगन, राणा दग्गुबती और सोनाक्षी सिन्हा के साथ हैं। इसके अलावा वह बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक कर रही हैं। यह किरदार उन्होंने श्रद्धा कपूर से छीना था। इसे लेकर इन दिनों परिणीति बेहद उत्साहित हैं। परिणीति अपनी मर्जी से फिल्में चुनना चाहती हैं लेकिन अब तक वह उस दौर में नहीं पहुंच सकी हैं। परिणीति को लगता है कि साइना नेहवाल की बायोपिक उन्हें टॉप ब्रेकेट में ले आएगी। परिणीति चोपड़ा अपने काम की सबसे बड़ी क्र ीटिक होने का दावा करती हैं लेकिन सच तो यह है कि उन्हें अपने काम और अपनी खूबसूरती पर नाज है लेकिन अब तक उनकी ये दोनों चीजें दर्शकों के दिलो दिमाग में जगह नहीं बना सकी हैं।

 (युवराज)