मुझ पर फिल्मों का फ्लॉप होना असर डालता है परिणीति चोपड़ा

परिणीति ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सन् 2011 में फिल्म लेडीज़ वर्सेज़ रिकी बहल’ से की थी। लेकिन मुख्य भूमिका में वह फिल्म ‘इश्कजादे’ में नज़र आई थी। इसके बाद परी ने ‘दावत-ए-इश्क’ और  ‘किल दिल’ फिल्म जोकि बुरी तरह फ्लॉप हो गई। जिस कारण फ्लॉप का असर परी पर बहुत ज्यादा पड़ा। करीब दो वर्षों तक वह तनाव की शिकार रही। बस अपने कमरे में बैठी रही और मीडिया से भी दूरी बना ली परी ने। परी का कहना है कि फिल्मों का फ्लॉप होना किसी और पर न सही लेकिन मुझ पर बहुत असर डालता है। मेरी दो फिल्में न चल सकी बल्कि मेरे पास पैसों की कमी भी हो गई थी। मैं तनाव में चली गई, जिसमें मुझे कुछ पता नहीं चलता था। चलो, जो भी है अगर ज़िंदगी में ऐसा वक्त आता है तो अच्छा समय भी आता है। अब परिणीति एक साथ दो-दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। साइना नेहवाल की बायोपिक में वह साइना का किरदार निभा रही हैं। जिसके लिए वह अपनी ट्रेनिंग में पूरा समय लगाती है। साथ ही वह अपकमिंग फिल्म  ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ जो हॉलीवुड फिल्म का हिन्दी रीमेक है, में एक बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में नज़र आने वाली हैं। परी के अनुसार इस फिल्म में उसका किरदार उसके व्यक्तित्व से विपरीत है।