राष्ट्रपति को मिलने जाने वाले पंजाब सरकार के वफद में शामिल नहीं होगी 'आप'

चण्डीगढ़, 31 अक्तूबर - (सुरिन्दरपाल सिंह) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा समूह राजनैतिक पार्टियों के विधायकों को केंद्र सरकार के घातक कृषि कानूनों को असरहीन बनाने के लिए राज्य की विधानसभा द्वारा पास किये कृषि संशोधन कानूनों को जल्दी सहमति के लिए 4 नवंबर को राष्ट्रपति को मिलने और याद पत्र देने के लिए उनके साथ चलने की अपील की थी। इस सम्बन्धित पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और 'आप' विधायक हरपाल सिंह चीमा ने आज चण्डीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि वह पंजाब सरकार के इस वफद में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा में पास किये गए कृषि संबंधी बिलों को अभी राज्यपाल की तरफ से सहमति नहीं दी गई है। साथ ही उनहोंने यह भी कहा कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर कैप्टन द्वारा अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या कृषि मंत्री के साथ बातचीत नहीं की गई है।