1 करोड़ 11 लाख पर्यटकों को दर्शन करवाने के बाद विरासत-ए-खालसा 10वें वर्ष में प्रवेश

श्री आनंदपुर साहिब, 29 नवम्बर - (जेएस निक्कूवाल} - सफलतापूर्वक बीते 9 वर्षों में एक करोड़ 11 लाख पर्यटकों को दर्शन करवा चुके विश्व प्रसिद्ध विरासत-ए-खालसा ने 10वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। बेशक बीते साढ़े आठ महीनों में कोरोना महामारी के दौरान विरासत-ए-खालसा को पर्यटकों के लिए बंद रखा गया था परन्तु अब बीती 11 नवंबर से विरासत-ए-खालसा को फिर से खोलने के बाद पर्यटकों में भारी उत्साह पाया जा रहा है यही कारण है कि दुनिया भर के पर्यटकों ने फिर से श्री अनन्दपुर साहिब की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक इस महान संग्रहालय को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।