9 दिसंबर की बैठक के बाद नई रणनीति बनेगी - पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी

नई दिल्ली, 06 दिसंबर -पंजाब किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा, “पूरे देश का किसान एक साथ है और देश के किसानों ने आपस में तालमेल कर लिया है। 13 राज्यों से समर्थन आ चुका है। सरकार को जल्दी इसका हल निकालना चाहिए। अगर जल्दी हल नहीं निकलता तो 9 दिसंबर की बैठक के बाद नई रणनीति बनेगी।”

#बैठक
# नई रणनीति
# बनेगी
# पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी