दोहरे हत्याकांड के दोषी ब्रेंडन बर्नार्ड को मौत के घाट उतारा  


नई दिल्ली, 11 दिसंबर ट्रंप प्रशासन ने दोहरे हत्याकांड के दोषी ब्रेंडन बर्नार्ड को बृहस्पतिवार को मृत्युदंड देकर इस साल नौंवी बार किसी दोषी को मौत के घाट उतार दिया। अमेरिका में बीते 130 साल में किसी राष्ट्रपति का शासनकाल खत्म होने के दौरान मृत्युदंड देने का यह पहला मामला बताया जा रहा है। निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के अमेरिका की कमान संभालने से कुछ हफ्ते पहले ट्रंप प्रशासन की चार और दोषियों को मृत्युदंड देने की योजना है, जिनमें से एक दोषी को शुक्रवार को मौत की सजा दी जानी है। 

#दोहरे हत्याकांड