एक्टिंग बड़ी न फैन फोलविंग सबसे बड़ा कमाई का रुपया

अभिनय की दृष्टि से यह बहस की जा सकती है बॉलीवुड में आज तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कौन रहा है, खासकर इसलिए कि हर किसी की अपनी-अपनी पसंद है, कलाकारों की अभिनय शैली में भी अंतर है और 1950 के एक्टर की तुलना 2020 के एक्टर से करना उचित प्रतीत नहीं होता है। एक अन्य महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि फिल्म निर्माण की तकनीक में जबरदस्त सुधार आ गया है, जिससे आज के कलाकार अधिक लाभ की स्थिति में हैं। शायद इसलिए आजकल सर्वश्रेष्ठ को जानने का एक नया पैमाना विकसित किया गया है- किस अभिनेता की फिल्म साल में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म रही। इस पैमाने पर जिस कलाकार की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा टॉप पर रहीं वही सुपरस्टार रहा। आजकल इसी हिसाब से स्टार व सुपरस्टार के बीच का अंतर परिभाषित किया जा रहा है।पिछले 75 वर्षों के दौरान बॉलीवुड ने अनेक स्टार देखे हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अपने-आपको बॉक्स ऑफि स पर रिकॉर्ड ओपनर व बिग ग्रोसर से सुपरस्टार साबित कर सकें हैं। इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि बॉलीवुड के इतिहास की जो भी 10 सुपरस्टार की सूची बनायी जायेगी, उसमें यह सात नाम (किसी भी क्रम में) अवश्य होंगे- दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राज कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान व आमिर खान। सफ लता, बॉक्स ऑफि स प्रभाव व लम्बी पारी के रविवार से 8, 9 व 10 वें स्पॉट्स के लिए राजेश खन्ना, जितेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, ऋ तिक रोशन, अक्षय कुमार व अजय देवगन के बीच कड़ा मुकाबला होगा।हाल के दिनों में सोशल मीडिया व अन्य मंचों पर यह बहस चल रही है कि 1947 के बाद से किस अभिनेता ने वर्ष की टॉप ग्रोसर फि ल्में अधिकतम दी हैं। इससे ही मालूम पड़ेगा कि सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन है? किसने अपने करियर में बॉक्स ऑफि स को सबसे अधिक प्रभावित किया है? इस पैमाने पर सबसे बड़ा सुपरस्टार दिलीप कुमार या अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि आपको सुनकर ताज्जुब होगा, सलमान खान हैं। पिछले 75 वर्षों में दस साल ऐसे गुजरे हैं जब सलमान खान की फि ल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की है। सलमान खान की दस फि ल्में जो अपने रिलीज के वर्ष में टॉप ग्रोसर रहीं, वह हैं- मैंने प्यार किया, साजन, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, नो एंट्री, दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और टाइगर जिंदा है।अपने करियर में मात्र 65 फि ल्मों में काम करने वाले दिलीप कुमार ने नौ फिल्मे ऐसी दीं जो अपने रिलीज वर्ष में टॉप ग्रोसर रहीं और वह सुपरस्टार सूची में दूसरे स्थान पर हैं। दिलीप कुमार की यह फिल्मे हैं- जुगनू, शहीद, आन, मधुमति, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, क्त्रांति, विधाता और कर्मा। उनका यह रिकॉर्ड 30 वर्षों से अधिक तक कायम रहा, जो उनके प्रभाव को व्यक्त करता है। उनके रिकॉर्ड को 2017 में सलमान खान ने तोड़ा। आधुनिक समय में आमिर खान गुणवत्ता सिनेमा का पर्याय बन गये हैं और इसलिए यह आश्चर्य नहीं है कि अपने 32 वर्ष के करियर में उन्होंने सात फिल्मे  ऐसी दीं जो अपने रिलीज वर्ष में टॉप ग्रोसर बनीं- दिल, राजा हिंदुस्तानी, गजनी, 3 इडियट्स, पीके, धूम 3 और दंगल, जिससे उनकी रैंकिंग इस सूची पर तीसरी है। आमिर खान मॉडर्न ग्रेट हैं, उनमें अभी कुछ वर्षों का सिनेमा शेष है और यह निश्चित है कि वह अपना नाम उनमें पायेंगे जिन्होंने क्वालिटी कंटेंट से हिंदी सिनेमा को पुन: परिभाषित किया है।अमिताभ बच्चन की छह फि ल्में- रोटी कपड़ा और मकान, शोले, अमर अकबर एंथोनी, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग व कुली अपने रिलीज वर्ष में टॉप ग्रोसर बनीं, जिससे सुपरस्टार की इस सूची में वह चौथे स्थान पर हैं। वैसे दिलचस्प बात यह है कि फैन फ ॉलोइंग के हिसाब से अमिताभ बच्चन टॉप पर हैं, जिससे उनकी हर फि ल्म को अच्छी ओपनिंग मिल जाती है। फैन फ ॉलोइंग में उनके बाद धर्मेंद्र व सलमान खान का नंबर है। बॉक्स ऑफि स सुपरस्टार की सूची में पांचवें स्थान पर तीन कलाकार हैं- धर्मेंद्र, शाहरुख खान व राजकपूर। इन तीनों ने ही पांच-पांच फिल्मे ऐसी दीं जो अपने रिलीज वर्ष में टॉप ग्रोसर बनीं। धर्मेंद्र की फिल्मे हैं- पत्थर के फूल, आंखें, सीता और गीता, शोले व हुकूमत। शाहरुख खान की फि ल्में हैं- दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, कुछ कुछ होता है, देवदास, वीर जारा और ओम शांति ओम। राज कपूर की फि ल्में हैं- बरसात, आवारा, श्री 420, अनाड़ी और संगम। राज कपूर के बारे में एक दिलचस्प बात यह भी है कि उनके निर्देशन में बनी दो फि ल्में- बॉबी व राम तेरी गंगा मैली, भी अपने रिलीज वर्ष में टॉप ग्रोसर बनीं। इस लिहाज से वह दुर्लभ आल टाइम ग्रेट हैं जिन्होंने दोनों एक्टर व निर्देशक की हैसियत से अपने रिलीज वर्ष में टॉप ग्रोसर फिल्में दीं। इनके बाद बॉक्स ऑफि स सुपरस्टार की सूची में नाम ऋतिक रोशन का है जिनकी चार फिल्मे- कहो न प्यार है, कोई मिल गया, धूम 2 और वॉर - अपने रिलीज वर्ष में टॉप ग्रोसर बनीं। ऋतिक रोशन की यह सफलता इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि अपने 25 वर्ष के करियर में उनका मुकाबला अपने सीनियर्स अक्षय कुमार, अजय देवगन, गोविंदा, सनी देओल आदि से रहा और वह तीनों खानों- सलमान, शाहरुख व आमिर, के सामने भी डटे रहे। ध्यान रहे कि वर्ष 2020 में अजय देवगन ने अपने करियर की पहली ऐसी फिल्म (तन्हाजी) दी जो अपने रिलीज वर्ष में टॉप ग्रोसर बनीं। इसके अतिरिक्त राजेश खन्ना (अराधना व हाथी मेरे साथी) और सनी देओल (बॉर्डर व गदर) ने अपने अपने करियर में दो-दो फि ल्में ऐसी दीं, जो अपने रिलीज वर्ष में टॉप ग्रोसर बनीं।

-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर