भारतीय महिला क्रिकेट का स्तम्भ हरमनप्रीत कौर 

अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला क्रिकेट का स्तम्भ कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा। महिला क्रिकेट की आल राऊंडर खिलाड़ी हरमनप्रीत का जन्म महिला दिवस के दिन अर्थात 8 मार्च, 1989 को मोगा में हुआ। उसे खेलों में भाग लेने की प्रेरणा घर से ही मिली। उसके पिता हरमिन्दर सिंह भुल्लर बास्केटबाल और वालीबाल के उच्चकोटि के खिलाड़ी हैं। धार्मिक विचारों वाली माता सतविन्दर कौर की लाडली बेटी हरमनप्रीत कौर को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपनी कला दिखाने का अनुभव हासिल है। खेल की शुरूआत : हरमनप्रीत ने सिर्फ 20 वर्ष की आयु में 7 मार्च, 2009 को महिला विश्व कप के एक दिवसीय मैच में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उसने टी-20 और टैस्ट मैच दोनों की शुरुआत इंग्लैंड की टीम के खिलाफ की। उसने पहला टी-20 मैच 11 जून, 2009 और पहला टैस्ट मैच 13 अगस्त, 2014 को खेला।  हरमन पंजाब महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है। यह हरफनमौला खिलाड़ी वर्ष 2014 से भारतीय रेलवे की ओर से खेल रही है। वर्ष 2012 में हुए एशिया कप टी-20 के फाइनल मुकाबले में मिताली राज और झूलन गोस्वामी के घायल होने के कारण हरमनप्रीत कौर को भारतीय टीम की कप्तानी करने का गौरव हासिल हुआ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां : हरमन ने वर्ष 2012 में बंगलादेश की टीम के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की। उसने 2014 में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों का अहम योगदान डाला और साथ ही जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के साथ विकेट हासिल करके भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाई। हरमन की उच्चस्तरीय खेल उपलब्धियों को देखते हुए 2016 में सिडनी थंडर ने उसे बिग बैश चैम्पियनशिप के लिए साइन किया। 20 जुलाई, 2017 को डर्बी में महिला विश्व कप का सैमीफाइनल मैच खेलते हुए उसने 115 गेंदों पर 171 रन बना कर नाबाद रहते हुए खेल पे्रमियों को नाचने के लिए मज़बूर कर दिया। अक्तूबर 2018 में महिला विश्व कप टूर्नामैंट के एक अहम मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए हरमनप्रीत ने सिर्फ 51 गेंदों पर 103 रन बनाए और भारतीय टीम की स्थिति मज़बूत की। 2020 के 21 फरवरी से 8 मार्च तक आस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप मुकाबले में हरमनप्रीत कौर को भारतीय टीम की कप्तानी  करने का गौरव हासिल हुआ और उसने भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान डाला। कम समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाली पंजाब की इस सूझवान खिलाड़ी को भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। भारतीय महिला क्रिकेट की शान और प्रमुख खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर में महिलाओं को ऊंचा दर्जा एवं सम्मान हासिल करवाया है।

-मो. 62842-20595